हर्षोल्लास से मना दीपावली पर्व 

गाजीपुर। पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व दीपावली सभी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सभी मकानों, घरों और देवालयों की साफ-सफाई कर झालर बत्ती से सुसज्जित कर दीप और मोमबत्ती से जगमगाया गया।


        जगमगाते हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में जहां श्रद्धालुओं ने मन्दिरों में दीपदान कर घर, परिवार व समाज के लिए खुशीहालीइकी कामना की। इसके बाद युवाओं तथा बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की। बाजार में मिठाई, पटाखों की दुकान पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रही।

    इससे पूर्व दिपावली की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने  पुलिस लाइन में सपरिवार रह रहे पुलिस कर्मचारियों के परिवारजनों के साथ दीपावली त्यौहार मनाया तथा उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएं दी। कप्तान द्वारा छोटे बच्चों,पुलिस कर्मचारियों के परिवारजनों, महिलाओं को मोमबत्ती, मिठाई, फल इत्यादि उपहार स्वरूप उन्हें भेंट किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण,क्षेत्राधिकारी नगर,प्रतिसार निरीक्षक लाइन तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

    दिपावली के शुभ अवसर पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों में शुभ मुहूर्त में गणेश लक्ष्मी का पूजन हुआ। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई दकर खुशी का इजहार किया।

        दूसरी तरफ पुलिस ने सराहनीय पहल करते हुए गरीब, दलित, मलिन बस्तियों व अनाथों के बीच जाकर मिठाई, दीपक, मोमबत्ती आदि वितरित कर मानवता की मिशाल कायम किया। थाना प्रभारी आलोक त्रिपाठी ने उप निरीक्षक आफताब अहमद, रविन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिलीप सिंह, सत्येंद्र यादव, प्रबुद्ध प्रसाद, मोतीलाल, महिला कांस्टेबल रोशनी, कंचन, रूपाली सिंह , कविता आदि के साथ बांसफोर और दलित बस्तियों में जाकर गरीबों के बीच मिठाई, मोमबत्ती व दिए वितरित कर इन गरीब परिवारों के बीच खुशियां बांटी। यह गरीब भी त्योहार पर मिठाई पाकर काफी खुश नजर आए।

Views: 252

Advertisements

Leave a Reply