प्रस्तावित सड़क हेतु कम मुआवजा मिलने पर विरोध प्रदर्शन 

गाज़ीपुर। सैदपुर से सादात होते हुए मरदह तक प्रस्तावित सड़क (एनएच 124 डी) में कम  सर्किल रेट पर मुआवजा मिलने के विरोध में रविवार की शाम करीब आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों किसानों ने सादात ब्लाक क्षेत्र के कनेरी स्थित मां बनसत्ती मंदिर पर उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध में कनेरी,   पिपनार, महमूदपुर, माहपुर, परसनी, उपधी आदि गांवों के ग्रामीण व किसान मौजूद रहे। किसानों ने एक स्वर से अपनी कीमती जमीन का उचित मुआवजा देने की मांग किया। कहा कि सरकार सर्किल रेट क्लीयर नहीं करके मनमाने ढंग से मुआवजे देना चाहती है। उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में विरोध करते हुए सरकार से कहा कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा हम अपनी जमीन नहीं देंगे। विरोध में कमलेश सिंह, विनय कुमार सिंह, संजय सिंह, कृपाशंकर सिंह, रामविलास यादव, कवि यादव, मैनेजर यादव, धर्मपाल सिंह, विनोद सिंह, अमरनाथ पांडेय, बीरबल यादव शिवागुप्ता, पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।


Views: 87

Advertisements

Leave a Reply