पूर्व मंत्री के पौत्र की हृदयाघात से मौत
गाजीपुर। कभी प्रदेश सरकार में तीन विभागों के मंत्री रहे स्व. रामनाथ मुंशी के पौत्र युवा उद्यमी एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिल सोनकर (54वर्ष) पुत्र राजेन्द्र सोनकर का सोमवार की देर रात आजमगढ़ स्थित अस्पताल में हृदयाघात से निधन हो गया। उनका शव वहां से देर रात करीब ढाई बजे सादात स्थित पैतृक आवास पहुंचा। शव पहुंचते ही वहां कोहराम सा मच गया और परिजन रोने-बिलखने लगे। खुशदिल और मिलनसार व्यक्तित्व के अनिल सोनकर राजनीति के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी कार्य कर रहे थे। उनका गाजीपुर और आजमगढ़ जनपद के कई स्थानों पर पेट्रोल पंप संचालित है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सैदपुर के गंगा तट पर स्थित जौहरगंज श्मशान घाट पर किया गया। अंतिम संस्कार में विभिन्न दलों के नेता, पदाधिकारीगण सहित कालेज प्रबंधन से जुड़े लोगों के साथ काफी संख्या में नगरवासी व शुभेच्छुजन शामिल रहे।
Views: 255