महारानी लक्ष्मीबाई की खण्डित प्रतिमा के पुनर्निर्माण के लिये ज्ञापन

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के कैम्पस में लगी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की खण्डित प्रतिमा के पुनर्निर्माण के लिये उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य इन्जीनियर को ज्ञापन देकर यथाशीघ्र प्रतिमा के पुनर्निर्माण की मांग की।

     संघ के महामंत्री  रूपम पाण्डेय ने कहा कि वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का देश की स्वतंत्रता में बहुत बङा योग दान रहा है, समाज मे उनके प्रति लोगों में बहुत ही आदर और सम्मान है। स्वतंत्रता की ऐसी महान नायिका और स्वतंत्रा सेनानी की मूर्ति खण्डित है, इसका किसी ने सुध नही लिया। जबकि कुछ समय पूर्व मे ही भारत सरकार ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के सम्मान मे उत्तर मध्य रेलवे के अन्तर्गत झाँसी स्टेशन का नाम बदलकर वीरागंना रानी लक्ष्मीबाई  झांसी किया हैं। 

      मुख्य ईन्जीनियर ने शीघ्र ही प्रतिमा बनवाने का पूर्ण आश्वाशन दिया। ज्ञापन देते समय प्रयागराज एवं मुख्यालय मण्डलों के सभी शाखाओ के पदाधिकारियों के साथ केन्द्रीय का. अध्यक्ष  ए. के. राय, केन्द्रीय उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह,  मण्डल संगठन मंत्री सभाजीत चौबे, शाखा अध्यक्ष राजकुमार दास व अमरेन्द्र तिवारी, शाखा मंत्री लाला रंजय कुमार अंबष्टा, आशीष कुमार मिश्र, अंकितेश पाण्डेय,निरंजन कुमार सिंह,राकेश मीना,ओम शुक्ला,नरेश ,धर्मेंद्र सिंह ,आजाद कुमार शर्मा  आदि कर्मचारी , कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Visits: 134

Leave a Reply