रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा वसूला गया जुर्माना
गाजीपुर। रेलवे विभाग के नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों पर रेलवे मजिस्ट्रेट कैम्प कोर्ट द्वारा जुर्माना लगाया गया।
बताते चलें कि औड़िहार रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रेलवे मजिस्ट्रेट कैम्प कोर्ट लगाया गया। वहां आरपीएफ के उप निरीक्षक एस.जे. यादव के नेतृत्व में अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा एक दर्जन लोगों को रेलवे नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया। रेलवे अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में पकड़े गये लोगों का विभिन्न धाराओं में चालान करते हुए रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। चालान किए गए लोगों मजिस्ट्रेट द्वारा कुल सात हजार रुपए का अर्थ दण्ड लगाया गया। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न करने की सख्त हिदायत देते हुए दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
Views: 62
Advertisements