ट्रक पर लदे दस पशुओं सहित चार पशु तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। मरदह थाना पुलिस ने ट्रक (12 चक्का) पर लदे आठ भैंस, एक पाड़ा व एक पाड़ी के साथ चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को यह सफलता मुखबिर खास की सूचना पर मिली। बताया गया था कि एक ट्रक पर भैंसों को लादकर फैजाबाद बिक्री करने के लिए पशुओ को क्रूरता पूर्वक ट्रक में लादकर ले जा रहा है। इस सूचना पर थाना मरदह पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 08 भैंस व एक पाड़ा व एक पाड़ी व ट्रक वाहन संख्या आर जे 11जीबी 0196 के साथ पकड़ा गया। उक्त कृत्य में संलिप्त चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बलवीर सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी दारापुर मिलावली थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद, मुहम्मद उदय पुत्र मुहम्मद इंतजार निवासी रुपसपुर शिकोहाबाद थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद , मुन्ना पासी पुत्र स्व0 शिवजनम निवासी सोढरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर व संजय यादव पुत्र स्व0 रामबृक्ष यादव निवासी सुलेमापुर थाना मरदह जनपद गाज़ीपुर रहे।
इस मामले में नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना मरदह पुलिस द्वारा करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक विवेक कुमार पाठक, आरक्षी राकेश कुमार व रोज्जन अंसारी थाना मरदह गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 33