पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र ने करायी चार परिवारों की विदाई 

ठंगाजीपुर। परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पुलिस लाइन के प्रांगण में कुल 10 परिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से चार पारिवरिक विवादों का निस्तारण किया गया।

        अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे पारिवारिक विवादों के निस्तारण के क्रम में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र पर आपसी सहमति के आधार पर कुल चार परिवारों के विवादों का निस्तारण किया गया। 

       बताया गया कि नन्दनी पत्नी छोटू निवासी गायघाट थाना जमानियां की शिकायत थी कि उसके पति पडोसी की सुनकर उसके साथ हमेशा मार पीट करते हैं।  इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। वहीं अंजली वर्मा पत्नी विकास वर्मा की शिकायत थी कि पूर्व में उसके पति प्रेम विवाह किये थे जिस कारण दोनों के आचार विचार एक थे लेकिन अब माता पिता के प्रेरित करने पर उसके पति मार पीट करते रहते हैं। इस पर पति और सास-ससुर को समझाकर विदाई करवाई गई । बिन्दु पत्नी गोविन्द राम निवासी मुबारकपुर जुगुनू थाना बरेसर गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति व ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिये  उसके साथ मार पीट करते रहते हैं इस पर दोनों पक्षों को समझाकर विदाई करवाई गई तथा तारा देवी पत्नी रामधारी यादव* निवासी कोठिया बिसुनपुरा थाना नोनहरा गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति शराब पीकर हमेशा उसके साथ मार पीट करते रहते हैं।  इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई ।

        परामर्श केंद्र एर दो परिवारिक विवाद में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे। कुशलता के बाद तीन परिवारिक विवाद के प्रकरण को बन्द कर दिया गया और एक परिवारिक विवाद को विधिक कार्यवाही का सुझाव देते हुये बन्द किया गया ।

    इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम ,सरिता गुप्ता,  शिवशंकर तिवारी, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी उपनिरीक्षक रेनू यादव, महिला आरक्षी सुनीता देवी, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी रोली सिंह, होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग उपस्थित रहे ‌।

Visits: 44

Leave a Reply