आला कत्ल, चोरी की बाइक व लूट के पैसों सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली सदर पुलिस ने गत 17 मई को तलवल मोड़ के पास हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से लूटी गयी धनराशि के 3100 रुपए , घटना में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू तथा राजघाट वाराणसी से चोरी गयी मोटरसाइकिल तथा दो देशी तमंचा  व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।

        अपराधियों के  विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर मय हमराहीयान व स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा कोतवाली में दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को क्षेत्र के  तलवल मोड़ के पास की गयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लालनपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में  धीरज कुमार पुत्र जयनरायण राम निवासी बडी बस्ती सकरा थाना कोतवाली गाजीपुर, रविकान्त उर्फ जुगनू पुत्र मुकेश कुमार निवासी सकरा बडी बस्ती थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर व अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद पुत्र स्व. विजय बिंद निवासी बिंदपुरवा महराजगंज थाना कोतवाली गाजीपुर  रहे। पुलिस टीम ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटी गयी धनराशि रूपया 3100, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू, राजघाट वाराणसी से चोरी गयी मोटरसाइकिल तथा अभियुक्त धीरज कुमार व अर्जुन बिन्द उर्फ बुलेट के पास से  एक-एक देशी तमंचा .315 बोर व एक-एक जिंदा कारतूस बरामद करने में  उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।  

       गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि सोनू बिन्द जो हम लोगो का सरगना  है, उसी के कहने पर घटना को अंजाम देते व अपराध करते हैं। वांछित अभियुक्त सोनू बिन्द की तलाश  की जा  रही है। गिरफ्तार धीरज कुमार पर तीन,रविकान्त पर दो तथा अर्जुन उर्फ बुलेट बिंद पर तीन अपराधिक मामले दर्ज हैं।

         गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना कोतवाली मय टीम, स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय जनपद गाजीपुर मय टीम तथा सर्विलांस टीम प्रभारी सुनील तिवारी जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक  कृष्ण कुमार उपाध्याय, शिवाकान्त मिश्र, थाना कोतवाली सदर, मुख्य आरक्षी सुजीत सिंह व विनय यादव, आरक्षी प्रमोद सरोज व राकेश सोनकर एसओजी टीम, आरक्षी रमाशंकर गौतम, अफसार अहमद व जमील अंसारी, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 75

Leave a Reply