भागवत कथा श्रवण से मिलती है सच्चरित्र व संस्कार की शिक्षा 

गाजीपुर । भागवत कथा में मंगलवार को श्राप बस वृक्ष योनि को प्राप्त करने वाले धन के देवता कुबेर के दो पुत्रों के उद्धार की कथा का पान कराते हुए कथावाचक पं०दयाशंकर दुबे ने भागवत कथा के कई  क्षेपक प्रसंगों के माध्यम से सरस कथाओं का रसास्वादन कराया।

       दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खड़ौरा गांव में श्री प्रकाश पाण्डेय के यहां चल रही कथा में श्रद्धालु जनों की भीड़ जूट रही है। बताया गया कि भागवत कथा के श्रवण से जहां पाप से मुक्ति मिलती है वही जीने की कला भी विकसित होती है। कथा के क्रम में आगे कंस बध और महाराज उग्रसेन‌ का पुनर्राज्यारोहण के प्रसंग का संपादन होगा। इस मौके पर क्षेत्र के सुधिश्रोता महिला पुरूष उपस्थित रहे।

         बताते चलें कि मातृ, पितृ, देव ऋण से मुक्ति हेतु गए गया में पिंडदान उपरांत अनेक पवित्र तीर्थ धर्म स्थलों का भ्रमण कर लौटे श्री प्रकाश पाण्डेय द्वारा अपने पैतृक धाम पर भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसका समापन ग्यारह मई को हवन पूजन प्रसाद वितरण एवं वृहद  भंडारे के साथ संपन्न होगा।

Visits: 130

Leave a Reply