चौकसी के बीच सम्पन्न हुआ निकाय चुनाव

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के अंतर्गत चार मई को प्रथम चरण के मतदान में गाजीपुर जनपद भी शामिल रहा।
     जिले की तीन नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों में गुरुवार को मतदान पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार सुबह सात बजे से मतदान केन्द्रों पर आरम्भ हुआ।
     जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, तीन नगर पालिकाओं व पांच नगर पंचायतों में वार्डों की कुल सख्या 136 है। इस चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या 2,29,358 है। गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र में 37 मतदान केंद्र और एक सौ मतदेय स्थल, मुहम्मदाबाद नगर पालिका में 13 मतदान केंद्र और 37 मतदेय स्थल तथा जमानियां नगर पालिका में 12 मतदान केंद्र और 37 मतदेय स्थल बनाया गया था। वहीं नगर पंचायत सैदपुर के 15 वार्डों में 10 मतदान केंद्र पर 26 मतदेय स्थल, नगर पंचायत सादात में 11 वार्डों में पांच मतदान केंद्र और 11 मतदेय स्थल, नगर पंचायत बहादुरगंज के 13 वार्डों में नौ मतदान केंद्र और 23 मतदेय स्थल, नगर पंचायत दिलदार नगर में 6 मतदान केंद्र और 19 मतदेय स्थल तथा नगर पंचायत जंगीपुर के 11 वार्डों में सात मतदान केंद्र और 13 मतदेय स्थलों पर मतदान चला।
     मतदान के क्रम में, प्रातः नौ बजे तक नगर पालिका एवं नगर पंचायत में कुल 7.7 प्रतिशत, पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक   कुल 21.0 3 प्रतिशत तक, दोपहर एक बजे तक 34.13 प्रतिशत, अपरान्ह तीन बजे तक 44.52 प्रतिशत और पांच बजे तक 53.38 प्रतिशत मत पड़े।

शाम छह बजे तक जिले के 99 मतदान केन्द्रों पर बने 266 मतदेय स्थलों पर औसत 56.05 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने तक सादात नगर पंचायत में सबसे ज्यादा 69.7 प्रतिशत, सैदपुर नगर पंचायत में 64.91 प्रतिशत,
बहादुरगंज नगर पंचायत में 64.68 प्रतिशत, दिलदारनगर नगर पंचायत में 57.19 प्रतिशत तथा जंगीपुर नगर पंचायत में 67.03 प्रतिशत मत पड़े।
       इसी प्रकार, गाजीपुर नगर पालिका में 47.58 प्रतिशत, जमानियां नगर पालिका में 56.26 प्रतिशत और मुहम्मदाबाद नगर पालिका में 62.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के सभी नगर निकाय के अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों के भाग्य मतपत्रों के रुप में मतपेटिका में बंद हो गये हैं। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी तथा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिन भर जिले के मतदान केंद्रों पर चक्रमण करते रहे।
 

Views: 264

Leave a Reply