बैठक रही बेनतीजा, नहीं तय हो सका आलू भंडारण का किराया

गाजीपुर। किसान प्रतिनिधियों, कोल्डस्टोरेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रशासन के साथ आयोजित बैठक बेनतीजा रही। 

आलू भंडारण के किराए में प्रतिवर्ष की हो रही मनमानी बढ़ोत्तरी से आंदोलित किसानों की सहमति के लिए बुधवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा बैठक बुलाई गयी थी। दोनों पक्षों के अपनी अपनी बातों पर अड़ने और जिला उद्यान अधिकारी के अपूर्ण तैयारी के साथ बैठक में न आने से नाराज होकर अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बैठक को स्थगित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अगली बैठक के लिए पांच मई की तिथि निर्धारित की है।

        उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ने आलू भंडारण के किराए में 20 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस वर्ष किराया 258 रुपया प्रतिकुंतल और लोडिंग, निकासी का 12 रुपये तय कर इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दिया। जब इसकी जानकारी किसानों को हुई तो वह इसके खिलाफ लामबंद होकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को सौंपे। उनका कहना है कि प्रतिवर्ष किराए में मनमानी वृद्धि कर किसानों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इसके खिलाफ और किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर किसानों ने मुहम्मदाबाद में बैठक की और किसान संघर्ष समिति तथा उसके संचालक मंडल का गठन कर दिया। साथ ही 16 मई को शहीद पार्क/तहसील मुहम्मदाबाद में धरना देने की घोषणा कर दी। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। जिला प्रशासन ने किसान प्रतिनिधियों, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक एडीएम के निवर्तन कक्ष में बुलाई गई। बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी। किसान प्रतिनिधियों ने उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञापन को पेश किया जिसमें कहा गया है कि सामान्य आलू का किराया 230 तथा सुगर फ्री का 260 रुपया प्रति कुंतल किए जाने का संदेश दिया गया है। जिला उद्यान अधिकारी डा.शैलेंद्र दूबे ने बताया कि ऐसा कोई शासनादेश नहीं आया है। शासनादेश यह है कि जिलाधिकारी, किसान और कोल्ड स्टोरेज प्रतिनिधियों के बीच बैठक कर प्रतिवर्ष किराया निश्चित किया जाय।इसमें अगल बगल के जनपदों की व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाय। कुछ मामलों की जानकारी न होने पर अध्यक्षता कर रहे एडीएम अरुण कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बैठक स्थगित कर दी। साथ ही अगली बैठक के लिए पांच मई की तिथि निर्धारित करते हुए पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया।

बैठक में कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष राजन सिंह, वीरेन्द्र कुमार राय, ओम प्रकाश गिरि,शशिकांत कुशवाहा, किसानों के प्रतिनिधि सुरेश प्रधान, धनंजय राय,इंद्रासन राय,रमेश सिंह यादव,विपिन कुमार राय उर्फ झाबर राय,राजेश राय,रीतेश राय आदि रहे। इनके अलावा बैठक से बाहर संजय कुमार सुमन, राघवेंद्र राय,अजय कुमार राय रिंटू,शैलेन्द्र कुमार राय सिंटू, सोनू तिवारी आदि फैसले का इंतजार करते रहे,लेकिन बेनतीजा बैठक के कारण निराश होकर लौट गए।

Views: 32

Leave a Reply