रामचरित मानस के पाठ से गुंज रहा है ठाकुरद्वारा

गाजीपुर। राष्ट्र तथा मानवता की सेवा में रत आध्यात्मिक ऋषि मुनियों की सिद्ध पीठों की पवित्र धरती गाजीपुर के मनिहारी क्षेत्र के बेसो नदी तट पर यूसुफपुर (खड़वा) में स्थित अति प्राचीन राम जानकी मंदिर (ठाकुरद्वारा) में  रामचरित मानस पाठ का अखण्ड पाठ किया जा रहा है। 

      बताते चलें कि यह अत्यन्त प्राचीन मन्दिर, क्षेत्र के दर्जनों गावों के श्रद्धालुओं का पूजनीय स्थल है। विगत कई वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता रहा है। मानवता की रक्षा तथा धर्म की स्थापनार्थ व लोगों में मानवीय भावना जागृत करने के उद्देश्य से इस वर्ष 27 मार्च दिन सोमवार को प्रातः नौ बजे से रामचरितमानस का पाठ का शुभारंभ किया गया है। कल मंगलवार को प्रातः दस बजे से संपूर्ण सुंदरकांड पंक्ति पर यज्ञाहुति हवन और प्रसाद का वितरण  किया जाएगा।

     मंदिर के पुजारी ने भक्ति भावना से ओतप्रोत क्षेत्रीय जनों व श्रद्धालुओं से इस सुअवसर पर उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।

Visits: 54

Leave a Reply