गोपाल यादव बने सपा के जिलाध्यक्ष 

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने गाज़ीपुर जिले को नयी सौगात दी है। उन्होंने मनिहारी क्षेत्र के मलिकपुरा गांव निवासी गोपाल यादव को गाजीपुर का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त है। इसके लिये जिले के सपा जनों व नेताओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को हार्दिक बधाई दी है।

           कर्मठ, मृदुभाषी प्रखर वक्ता गोपाल यादव ने बीएचयू में अध्ययन के दौरान ही छात्रसंघ अध्यक्ष चुनाव के जरिये सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। सपा ने ओजस्वी वक्ता गोपाल यादव को शहीदी धरती गाजीपुर की कमान सौंपकर सराहनीय कार्य किया है। वक्ताओं का कहना है कि इससे जिले में समाजवादी राजनीति को नयी दिशा मिलेगी। ग्राम मलिकपुरा निवासी किसान मुन्नी सिंह यादव के तीन पुत्रों में सबसे बड़े गोपाल यादव वर्ष 1995 में मनिहारी प्रथम से जिला पंचायत सदस्य, वर्ष 2000 में बीडीसी सदस्य और बाद में सपा जिला सचिव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं। 

        सपा का जिलाध्‍यक्ष बनाये जाने पर गोपाल यादव ने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को मजबूत बनाना ही मेरी प्राथमिकता है। पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के सहयोग से 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। 

     गोपाल यादव के जिलाध्‍यक्ष बनाये जाने पर पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, विधायक डा. वीरेंद्र यादव, विधायक ओमप्रकाश सिंह, विधायक जयकिशन साहू, विधायक मन्‍नू अंसारी, विधायक अंकित भारती, राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्‍य राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व एमएलसी विजय यादव, लालजी यादव, मुन्‍नन यादव, आमीर अली, अरुण श्रीवास्‍तव के साथ ही साथ 

उनके छोटे भाई अम्बिका यादव, इंद्रदेव यादव, डा. नेसार अंसारी, डा. विजय बहादुर यादव, कमलेश यादव भानू, अब्दुल वाजिद अंसारी पप्पू, विनय कुमार यादव पिन्टू, संजय यादव, श्रवण यादव,धर्मदेव यादव, धर्मेन्द्र यादव सोनू, अंकित बर्नवाल, उपेन्द्र कुशवाहा, प्रमोद यादव आदि ने बधाई दी है।

Visits: 291

Leave a Reply