राम का आचरण समाज के लिए अनुकरणीय

गाज़ीपुर। एकल अभियान ग्राम मंच के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम दरबार की भव्य झांकी व भगवा यात्रा का शुभारंभ शहर के गांधी पार्क, आमघाट से प्रारंभ हुआ। यह यात्रा नगर के बीच से होते हुए रामलीला मैदान लंका में पहुंच कर समाप्त हुई। भगवान श्री राम के आदर्शों को समाज में स्थापित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। लोगों ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम हम लोगों के आराध्य हैं। उनके जीवन से हमें सीख ले कर कार्य करना चाहिए। उनके सच्चरित्र आचरण,त्याग, बलिदान, भ्रातृ प्रेम, आज्ञाकारिता, उदारता का यदि हम सही रूप से अपने आचरण में लायें तो एक बार फिर देश में रामराज्य स्थापित हो सकता है।

      इस कार्यक्रम में एकल अभियान ग्राम स्वराज मंच की ग्राम, संच, अंचल, व भाग समिति सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।   बताया गया कि इस कार्यक्रम के बाद एकल अभियान के सभी गांव में नव संवत्सर के शुभ अवसर पर श्रीराम महोत्सव ( जन्मोत्सव ) का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया जायेगा। 

   कार्यक्रम में केंद्रीय ग्राम स्वराज योजना प्रमुख राघवेंद्र सैनी, मुख्य अतिथि अभय नारायण तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्रीकांत पांडेय,मुख्य वक्ता ओंकार नाथ राय,संभाग समिति सदस्य  अतुल सिंह,संभाग ग्राम आरोग्य प्रमुख रमेश कुमार,संभाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख  मालिकराम के अतिरिक्त अरुण कुमार सिंह भाग अध्यक्ष, मिथिलेश सिंह भाग सचिव, निशांत सिंह भाग उपाध्यक्ष, अर्चना राय, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, उदित मिश्रा , विजय कुशवाहा, श्री काशीनाथ तिवारी जी, श्री हर्ष योगी, सुरेंद्र , मनीष सिंह, अरुण कुमार राय , हरिओम तिवारी, अखिलेश शर्मा, अर्जुन सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, विनोद पांडे, संजीव शर्मा, शिवकुमार  भाग प्रमुख, शिव शक्ति शंकर भाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख, बाबू प्रसाद जी भाग प्रशिक्षक प्रमुख आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 204

Leave a Reply