न्यायालय के निर्देश पर हुई अवैध मतपत्रों की गणना

गाजीपुर। जखनियां तहसील क्षेत्र के देवा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अवैध मत पत्रों की पुनः गणना न्यायालय के निर्देश पर सम्पन्न की गयी। बताते चलें कि उस चुनाव में प्रधान पद की महिला सीट पर सात प्रत्याशियों ने भाग आजमाया था।जिसमें मतगणना के अनुसार सुनीता चौरसिया पत्नी दीपक को जीत का प्रमाण पत्र मिला था। उसमें एक मत से पराजित हुई प्रत्याशी अनीशा पत्नी शमसाद ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। सुनवाई करते हुए न्यायालय ने आदेश दिया था जिसके निर्देश पर जखनियां ब्लॉक सभागार में शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे से अवैध मतों की गणना शुरु हुई। जिसमें पड़े 65 अवैध मत में से एक मत विपक्ष के प्रत्याशी सुनैना राजभर को मिला।जिसमे 64 मत अवैध पाया गया।

मतगणना जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, एडीएम अरुण सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक व प्रत्याशियों की मौजूदगी में पूर्ण किया गया। जिसमें 1:00 बजे मतगणना होने के बाद सारे प्रत्याशी सभागार से बाहर हो गए और सारे रिकॉर्ड लेकर प्रशासन जिला मुख्यालय पर चला गया। देवा गांव के सुनीता चौरसिया के तरफ से मौजूद दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जीत का खुशी जाहिर की। वहीं अनिशा के पति शमसाद ने कहा पूरे मत की गणना करना था लेकिन अवैध मत का गणना किया गया। इस मतगणना को देखते हुए उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम,पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा,कोतवाल तारावती सहित एक ट्रक पीएससी,फायर ब्रिगेड वाहन,एंबुलेंस,सहित ब्लॉक परिसर पुलिस छावनी में तब्दील रहा।

Hits: 218

Leave a Reply

%d bloggers like this: