राधे-राधे ग्रुप के सहयोग से स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। प्राथमिक विद्यालय मोहनपुरवां द्वितीय के स्मार्ट क्लास का उद्घाटन शुक्रवार को बीएसए हेमंत राव द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में बीईओ नगर क्षेत्र अविनाश कुमार तथा हाल ही में देहरादून में साउथ एशिया आइडियल वूमेन अचीवर्स एवार्ड 2023 से सम्मानित कम्पोजिट विद्यालय परतापीपुर की शिक्षिका एसआरजी प्रीति सिंह उपस्थित रही। विद्यालय को राधे-राधे ग्रुप (एनजीओ) द्वारा कायाकल्प के रूप में सुसज्जित किया गया। राधे-राधे ग्रुप (एनजीओ) को इसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष राय द्वारा आभार व्यक्त करने के साथ बीएसए द्वारा एनजीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बीएसए द्वारा बच्चों को भी उपहार स्वरूप सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया। विद्यालय को हरा-भरा व पर्यावरण के दृष्टिगत बीएसए द्वारा पौधरोपण किया गया। बीएसए ने इस कार्य के लिए प्रधानाध्यापक की प्रशंसा कर अन्य विद्यालयों को इससे प्रेरित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर प्रदीप पांडेय, पीयूष श्रीवास्तव (संकुल प्रभारी), राघवेंद्र, शारदा देवी, संध्या मिश्रा, मीना विश्वकर्मा, सावित्री व सीमा उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन शीला  सिंह ने किया।


Views: 191

Advertisements

Leave a Reply