शिक्षण कार्य को सुगम बनाती है शिक्षण सहायक सामग्री 

गाजीपुर। कृष्ण सुदामा संस्थान मरदापुर सादात परिसर में बीएड प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-2024 के प्रशिक्षुओं को अधिगम के सिद्धांत को शिक्षण सहायक सामग्री (टीचर लर्निंग मैटर) चार्ट के माध्यम से अधिगम कराया गया।      निरीक्षण करते हुए प्राचार्य डा. जयराम यादव ने कहा कि टीचर लर्निंग मटिरियल (टीएलएम) के जरिये शिक्षण कार्य को सुगम बनाया जा सकता है। उन्होने कहा कि अध्यापन अधिगम की जो प्रक्रिया है उसे सरल एवं प्रभावकारी तथा रूचिकर बनाने के लिए शिक्षक विभिन्न प्रकार के उपकरणों का प्रयोग करते हैं। इससे शिक्षक को कठिन से कठिन विषय को पढ़ाने में आसानी होती है। साथ ही छात्र-छात्राओं अथवा बच्चों को आसानी से समझ भी आ जाता है। इससे समय की बचत भी होती है। शिक्षक राम भरोस यादव, हरिशंकर मिश्रा, सुरेश यादव, ओम प्रकाश कुमार, कैलाश यादव, संतोष कुमार भारती आदि ने निरीक्षण कर प्रशिक्षुओं को पाठ्य योजना, शिक्षण अधिगम सामग्री, पोर्टफोलियो और ब्लू प्रिंट तैयार करने के बारे में जानकारी दी। टीएलएम प्रदर्शनी में अव्वल स्थान अर्जित करने वाले प्रशिक्षुओं में गुड़िया कुमारी, प्रिया यादव, रिया यादव, ज्योत्सना भारद्वाज, अर्चना यादव, सुषमा यादव, सरोज, पूजा, करिश्मा, प्रीति विश्वकर्मा आदि रही।

Visits: 54

Leave a Reply