पुस्तक “वैश्विक भारत में जन-संस्कृति” का विमोचन सम्पन्न

गाज़ीपुर। समता पीजी कालेज सादात के समाज शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “वैश्विक भारत में जन-संस्कृति” का विमोचन सम्पन्न हुआ। यह कार्य समता पीजी. कॉलेज में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की कार्यकारिणी बैठक के दौरान किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के प्रभाव के परिणाम स्वरूप निर्मित होने वाली यह पुस्तक जन-संस्कृति पर आधारित है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. समर बहादुर सिंह ने इस पुस्तक को शोध छात्रों हेतु उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में लिखी गई जन-संस्कृति पर यह एक महत्वपूर्ण पुस्तक है, जिसका अध्ययन कर शोध छात्र लाभ लें। इस अवसर पर डॉ. समर बहादुर सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. राहुल सिंह, प्रोफेसर अजय शुक्ल, प्रोफेसर रणजीत सिंह, डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, जय प्रकाश नारायण यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Visits: 12

Leave a Reply