व्यक्तित्व निर्माण में संस्थाओं की विशेष भूमिका  – प्रो. हितेंद्र मिश्र 

गाज़ीपुर। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज में पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्वविद्यालय शिलांग (नेहू) के हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हितेंद्र कुमार मिश्र को प्रतीक चिन्ह तथा अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में प्रो. मिश्र की सेवा को स्मरण करते हुए उन्हें एक आदर्श शिक्षक तथा क्रियाशील बुद्धिधर्मी बताया. प्रो. मिश्र ने इस कार्यक्रम में शिक्षकों तथा शोधछात्रों को अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की प्रतिभागिता के प्रमाणपत्र वितरित किये. कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रो. मिश्र ने महाविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा की संस्थाओं का सांस्कृतिक पुनरुत्थान में विशेष योगदान है. उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तित्व निर्माण में संस्थाओं की विशेष भूमिका होती है और सहजानंद महाविद्यालय उनके अध्यापकीय व्यक्तित्व की पाठशाला रही है.

इस अवसर पर प्रो. रामनगीना सिंह यादव, प्रो. अवधेश राय, प्रो अजय राय, डॉ. विलोक सिंह,  डॉ. कृष्णानंद चतुर्वेदी, डॉ. शिवेश राय, रामधारी राम, डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव, डॉ. सतीश राय, डॉ. देव प्रकाश राय, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. वी के ओझा, डॉ. के एन दुबे, डॉ. श्याम नारायण राय, सुश्री तूलिका श्रीवास्तव, कुशल पाल यादव, सुरेश प्रजापति, सत्येंद्र राय, शशांक राय, अरविंद राय, पंकज राय आदि उपस्थित रहे.

Views: 36

Leave a Reply