नगर के बदहाल होते रास्ते बन रहे दुर्घटना के कारण

गाजीपुर। नगर में सीवर पाइप डालने के नाम पर सड़कों की बेतरतीब खुदाई से जहां आमजन को आवागमन की गंभीर परेशानी हो रही है, वहीं पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के चलते छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना भी एक दुरूह कार्य हो गया है। नगर के स्वामी सहजानंद पीजी कालेज तक पहुंचने के लिए सिंचाई विभाग चौराहे से तथा जिलाधिकारी आवास से विकास भवन चौराहे तक पहुंचने के दोनों रास्ते एक साथ खोदे जा रहे हैं। सिटी रेलवे स्टेशन से फुल्लनपुर मार्ग तो वैसे ही अनधिकृत सब्जी-मंडी का रूप ले चुका है, रही सही कसर सड़क की खुदाई से पूरी हो गयी है। इन रास्तों पर चलने वाले  दो-पहिया व चार-पहिया वाहनों को घूम फिरकर वैकल्पिक रास्तों की तलाश करनी पड़ रही है जिनके लिए कोई दिशा संकेतक भी नहीं लगाए गए हैं।

वैसे तो सड़कों के खोदने और पाइप डालने का कार्य पूरे शहर में चल रहा है लेकिन अत्यंत धीमी गति से तथा प्रशासन एवं नगरपालिका के बिना किसी समयबद्ध कार्यक्रम के चलते कालोनी वासियों से लेकर मुख्य मार्गों तक पर लोगों का आवागमन अत्यंत कष्टप्रद तथा दुरूह हो गया है।

Visits: 17

Leave a Reply