पाक्सो एक्ट का मुलजिम पहुंचा जेल

गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमें के अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार करते हेतु न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेंजा गया। उल्लेखनीय है कि पूनम विश्वकर्मा पत्नी योगेन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम कस्बा दयालपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की लड़की आकाक्षां उम्र 10 वर्ष जो प्राथमिक विद्यालय शादियाबाद कक्षा तीन की छात्रा है। वह गुरुवार 22 दिसम्बर को विद्यालय में पढ़ने गय़ी थी। वहीं समय करीब 3 बजे राम रतन विश्वकर्मा पुत्र नन्हकू विश्वकर्मा ग्राम-मरदापुर पोस्ट रामपुर बलभद्र थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर विद्यालय पर पहुंचा तथा लड़की की छुट्टी होने पर कपड़ा खरीदने की बात कह कर उसे अपने साथ लेकर चला गया। इसकी सूचना पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की खोज में लग गयी और मुखबीर की सूचना पर शुक्रवार 23 दिसम्बर को समय सात बजे जखनियां रेलवे स्टेशन से नामजद अभियुक्त रामरतन शर्मा पुत्र स्व. नन्हकू विश्वकर्मा निवासी ग्राम मरदानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को हिरासत में ले लिया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस् टीम में प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद घनानंद त्रिपाठी, उपनिरीक्षक कल्लू पाण्डेय, आरक्षी विजयेन्द्र प्रताप सिंह, विमलेश शर्मा व संदीप कुमार पाण्डेय थाना शादियाबाद शामिल रहे।

Views: 134

Leave a Reply