महापुरुष की प्रतिमा के समक्ष साइकिल स्टैंड बनाने पर डीआरएम को पत्रक

गाज़ीपुर। किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा के सामने ही जनता के हितों की अनदेखी करते हुए रेल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश कुमार के सहयोग से वाहन स्टैंड क भूमि सीमांकन करने पर क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त हैl . कहा गया कि दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर बड़े माफियाओं से संबंधित ठेकेदारों द्वारा पहली बार साइकिल स्टैंड का टेंडर लेने के पश्चात किसान आंदोलन के प्रणेता परमहंस दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की प्रतिमा के सामने ही वाहन स्टैंड हेतु सीमांकन किया है। ज्ञातव्य है कि विगत वर्ष 2018 में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री एवं सांसद मनोज सिन्हा जी द्वारा किसान आंदोलन के प्रणेता ग्रामसभा देवा में जन्मे स्वामी सहजानंद सरस्वती के आदमकद प्रतिमा का अनावरण रेल परिसर में किया गया था, तभी से वहां आज तक परमहंस दंडी जी के जन्मदिन एवं निर्वाण दिवस पर क्षेत्र के समस्त सम्मानित, राजनीतिक एवं सामाजिक सरोकार वाले व्यक्तियों द्वार भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग भाग लेते हैंl वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा जनता एवं उपस्थित दुकानदारों के हितों की अनदेखी करते हुए जमीन का सीमांकन करने पर भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडे के नेतृत्व में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मद्धेशिया उर्फ पप्पू के साथ स्टेशन अधीक्षक दुल्लहपुर को मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी को संबोधित एक पत्रक देकर प्रतिमा के सामने प्रस्तावित वाहन स्टैंड का स्थान परिवर्तन की मांग की गई। उन्होने कहा कि आगामी 25 दिसंबर को जनपद में आ रहे महामहिम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मिलकर वाहन वहीं स्टैंड की बात रखने का निर्णय लिया गया है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि वे तीन बार अपना स्थान परिवर्तन कर चुके हैं। अब यदि स्वामी जी की प्रतिमा के समक्ष ही वाहन स्टैंड बनाया गया तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी ,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी l उपस्थित लोगों में मनोज चौरसिया ,कन्हैया राजभर, बबलू राय ,जोधन यादव ग्राम प्रधान, त्रिलोकी पांडे ,सुनील यादव ,अजय पांडे ,मनोज चौरसिया, हरी लाल राजभर ,डॉ एके वर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Visits: 91

Leave a Reply