माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना 

सहयोगी भीम सिंह को मिली दस वर्ष की कैद व पांच लाख रुपए का जुर्माना

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के मूल निवासी माफिया सरगना और बांदा जेल में बन्द,मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी भीम सिंह पर गैंगस्टर एक्ट से जुड़े मामले में न्यायालय का चाबुक चला। गाजीपुर के एमपी-एमएलए न्यायालय ने दोनों को दोषी मानते हुए दस दस साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही न्यायालय ने उन पर पर पांच पांच लाख का जुर्माना भी लगा दिया।

इससे पूर्व गुरुवार को ही गैंगस्टर न्यायालय में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगी भीम सिंह को भी अपराधी माना। इस दौरान मुख्तार अंसारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया जबकि भीम सिंह न्यायालय में पेश हुए। इस मामले में पिछले दिनों ही बहस पूरी हुई थी। अपर सत्र न्यायाधीश एमपी- एमएलए अदालत में 21 वर्ष पुराने बहुचर्चित मुहम्मदाबाद कोतवाली के उसरी चट्टी हत्याकांड में अभियोजन की तरफ से मंगलवार को गवाह इजराइल अंसारी का बयान दर्ज हुआ। आरोपियों के अधिवक्ता द्वारा जिरह भी की गयी। अब 20 दिसंबर को अगली तिथि नियत की गई है। इसके साथ ही मुख्तार अंसारी का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय ने पुलिस को निर्देशित किया कि वादी मुकदमा मुख्तार अंसारी को व्यक्तिगत रूप से 20 दिसंबर को न्यायालय में उपस्थित करें। न्यायालय ने आदेश की एक प्रति जिला कारागार बांदा को भेजने का भी आदेश दिया। न्यायालय ने कहा कि नियत तिथि पर किसी प्रकार का स्थगन स्वीकार नहीं किया जाएगाबताते चलें कि 15 जुलाई 2001 को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के मऊ जाते समय दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे मुहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी पर उनके काफिले पर पहले से घात लगाए हमलावरों ने स्वचलित हथियारों से फायरिंग की थी। उस हमले में मुख्तार अंसारी के सरकारी गनर रामचंदर उर्फ प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई थी और रुस्तम उर्फ बाबू जख्मी हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उस गोली बारी में एक हमलावर भी मारा गया था। मुख्तार अंसारी के साथ चलने वाले हमराहियों को भी चोट आई थींइस मामले में मुख्तार अंसारी ने बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह को नामजद करते हुए 15 अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया था। विवेचना के बाद पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया था, जिसमें से दो आरोपी की विचारण के दौरान मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1996 में दर्ज गैंगस्टर मामले में गुरुवार को 26 साल बाद अदालत ने माफिया मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया। मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट में कुल 5 मामले थे,इसमें दो गाजीपुर, दो वाराणसी और एक चंदौली में मामला था। इस मामले में 12 दिसंबर को 11 गवाहों की गवाही, जिरह और बहस पूरी हो चुकी थी। न्यायालय ने फैसला सुनाने की तारीख 15 दिसंबर मुकर्रर की थी। बताते चलें कि माफिया मुख्तार अंसारी पर पांच गैंग चार्ज हैं जिसमें राजेंद्र सिंह हत्याकांड मुकदमा संख्या 410/88 धारा 302 आईपीसी थाना कैंट, वाराणसी, वशिष्ठ तिवारी उर्फ माला गुरु हत्याकांड मुकदमा संख्या 106/88 धारा 302 आईपीसी थाना कोतवाली गाजीपुर, अवधेश राय हत्याकांड मुकदमा संख्या 229/91 धारा 149, 302 आईपीसी थाना चेतगंज वाराणसी, कांस्टेबल रघुवंश सिंह हत्याकांड मुकदमा संख्या 294/91 धारा 307, 302 थाना मुगलसराय, चंदौली. गाड़ी चेकिंग करते समय पुलिस बल पर जानलेवा हमला में रघुवंश सिंह की मृत्यु हो गई थी तथा गाजीपुर में एडिशनल एसपी एवं अन्य पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला मामले में मुकदमा संख्या 165/96 धारा 148,307,332, आईपीसी थाना कोतवाली गाजीपुर के साथ 192/ 96 धारा 3 (1) यूपी गाजीपुर थाना कोतवाली का एक अन्य मामला शामिल है। जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शासन स्तर पर चिन्हित उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया व आई०एस० 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानउल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला युसूफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर को जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा मुकदमाअ.सं. 192 / 98 अन्तर्गत धारा 3 (1) यू०पी० गैंगेस्टर एक्ट में की गयी प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप मा. न्यायालय अपर जिला व सत्र न्यायालय चतुर्थ गाजीपुर द्वारा गुरुवार 15 दिसम्बर 2022 को उनके गैंग के एक अन्य साथी भीम सिंह को दोष सिद्ध करार करते हुए 10-10 वर्ष की सश्रम कारावास व 05-05 लाख रूपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई गयी। उल्लेखनीय है कि माफिया मुख्तार अंसारी को किसी भी ट्रायल कोर्ट द्वारा पहली बार सजा सुनायी गयी है। इसके पूर्व मुख्तार अंसारी को मा० उच्च न्यायालय द्वारा मुकदमाअ.सं.131/03 धारा 353/504/506 भादवि थाना आलमबाग लखनऊ के प्रकरण में सात वर्ष की सजा तथा मा. उच्च न्यायालय लखनऊ द्वारा मु.अ.स. 428/99 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में भी पांच वर्ष की सजा की जा चुकी है। मफिया मुख्तार अंसारी के विरुद्ध वर्ष 1978 से लेकर अब तक कुल 80 अभियोग पंजीकृत हैं। जिसमें थाना मुगलसराय में आरक्षी हत्याकाण्ड, तत्कालीन विधायक मुहम्मदाबाद कृष्णानन्द राय हत्याकाण्ड, रुंगठा अपहरण हत्याकाण्ड, अवधेश राय हत्या काण्ड मुख्य रूप से चर्चित अपराध रहा है। शासन द्वारा चिन्हित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस द्वारा मुख्तार अंसारी व उनके सहयोगियों से सम्बन्धित संगठित अपराध से अर्जित कुल 150 करोड़ से अधिक कीमत की अवैध तथा बेनामी सम्पत्तियों को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त मुख्तार अंसारी व उनके सहयोगियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों को चिन्हित कराते हुए कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।आपराधिक इतिहास- कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी पुत्र स्व. सुभानुल्लाह अंसारी निवासी दर्जी टोला यूसूफपुर मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर

1. एनसीआर धारा 506 भादवि थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।

2.मु.अ.सं. 169/86 धारा 302 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

3. मु.अ.सं.106/88 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

4. मु.अ.सं. 410/88 धारा 147,148,149, 302, 307 भादवि थाना कैंट जनपद वाराणसी।

5.एनसीआर 233/88 धारा 504,506 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर ।

6. मु.अ.सं. 124/90 धारा 364,395,397 भादवि थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी।

7. मु.अ.सं. 399/90 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

8. मु.अ.सं. 682/90 धारा 147,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

9. मु.अ.सं. 266/90 धारा 467,468,420, 120बी भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

10. मु.अ.सं. 44/91 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

11. मु.अ.सं. 172/91 धारा 147,323,506 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

12. मु.अ.सं. 294/91 धारा 307,302 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चदौली।

13. मु.अ.सं. 229/91 धारा 147,148,149, 302 भादवि थाना चेतगंज जनपद वाराणसी।

14. मु.अ.सं. 456/93 धारा 365,387 भादवि थाना तिलकमार्ग जनपद नई दिल्ली।

15. मु.अ.सं. 503/93 धारा 5 टांडा थाना के.जी.मार्ग जनपद नई दिल्ली।

16. मु.अ.सं. 834/95 धारा 353,504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

17. मु.अ.सं.165/96 धारा 323,352,307 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

18. मु.अ.सं. 192/96 धारा 3(1) यू पी गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

19. मु.अ.सं. 284/96 धारा एन एस ए थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

20. मु.अ.सं. 237/96 धारा 130,135,136(1), 136(2), लो0प्रति0अधि0 व 384,506 भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

21. मु0अ0सं0 19/97 धारा 364ए,365,302, 120बी,34 भादवि थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी।

22. एनसीआर 19/97 धारा 506 भादवि थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।

23. मु0अ0सं0 121/97 धारा 364ए भादवि थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।

24.मु0अ0सं0 377/97 धारा 506 भादवि थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी।

25. मु0अ0सं0 58/98 एन.एस.ए. थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी।

26. मु0अ0सं0 33/99 एन.एस.ए. थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर।

27. मु0अ0सं0 17/99 धारा 506 भादवि थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी।

28. मु0अ0सं0 60/99 धारा 419,420,109, 120बी भादवि थाना जगदीशपुर जनपद आगरा।

29. मु0अ0सं0 106/99 धारा 307,302,120बी भादवि थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ।

30. मु0अ0सं0 126/99 धारा 506 भादवि थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ।

31.मु0अ0सं0 428/99 धारा 2/3 गैंग एक्ट थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ।

32.मु0अ0सं0 66/2000 धारा 147,336,353,506 भादवि थाना आलमबाग जनपद लखनऊ।

33. मु0अ0सं0 209/02 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ।

34. मु0अ0सं0 131/03 धारा 353,504,506 भादवि थाना आलमबाग जनपद लखनऊ।

35. मु0अ0सं0 9ए/04 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना कैंट जनपद वाराणसी।

36. मु0अ0सं0 808/04 धारा 147,148,149,393,307,507,506,504,342 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ।

37. मु0अ0सं0 493/05 धारा 302,506, 120बी भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

38. मु0अ0सं0 589/05 धारा 147,148,149,302,307,404, 120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर।

39. मु0अ0सं0 1580/05 धारा 147,148,149,302,435,436, 153ए भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ।

40. मु0अ0सं0 1051/05 धारा गैंगस्टर एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

41. मु0अ0सं0 361/09 धारा 302, 120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना करंडा जनपद गाजीपुर।

42.मु0अ0सं0 1182/09 धारा 307,506,120बी भादवि थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

43. मु0अ0सं0 66/09 धारा धारा 3 मकोका एक्ट थाना स्पेशल सेल लोदी कॉलोनी जनपद नई दिल्ली।

44.मु0अ0सं0 1866/09 धारा 147,148,149, 307,302,325,404, 120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली जनपद मऊ।

45. मु0अ0सं0 399/10 धारा 302,307, 120बी,34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 25 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ।

46. मु0अ0सं0 482/10 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना करंडा जनपद गाजीपुर।

47. मु0अ0सं0 891/10 धारा गैंगस्टर एक्ट थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ।

48. मु0अ0सं0 20/14 धारा 147, 148ख,149,302,307,506, 120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना तरवां जनपद आजमगढ़।

49. मु0अ0सं0 05/19 धारा 386,506 भादवि थाना माठोर जनपद मोहाली ससनागर पंजाब।

50. मु0अ0सं0 04/20 धारा 419,420,467, 468, 471, 120बी भादवि व 30 आर्म्स एक्ट थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ।

51. मु0अ0सं0 160/20 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना तरवां जनपद आजमगढ़।

52. मु0अ0सं0 236/20 धारा 468,471, 120बी भादवि व 3 सा0स0नु0 अधि0 थाना हजरतगंज जनपद लखनऊ।

53. मु0अ0सं0 55/21 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ।

54. मु0अ0सं0 369/21 धारा 419,420,467,468,471, 120बी,506,177 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी।

55. मु0अ0सं0 121/21 धारा 25/26 आर्म्स एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर।

56. मु0अ0सं0 185/21 धारा 419,420,468,471,120बी भादवि थाना सरायलखांची जनपद मऊ।

57. मु0अ0सं0 08/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सरायलखांची जनपद मऊ।

58. मु0अ0सं0 287/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली जनपद बाराबंकी।

59. मु0अ0सं0 351/22 धारा 409, 120बी भादवि थाना कैंट जनपद वाराणसी।

60. मु0अ0सं0 निल/99 एन एस ए थाना कृष्णा नगर जनपद लखनऊ।

अपराधिक इतिहास – अभियुक्त सहयोगी मुख्तार अंसारी गिरोह के कुख्यात सदस्य भीम सिंह पुत्र स्व0 केदार सिंह निवासी रामनाथपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर

1.मु0अ0सं0-410/88 धारा 302 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी ।

2.मु0अ0सं0-106/88 धारा 302 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

3.मु0अ0सं0-289/91 धारा 302 भादवि थाना चेतगंज वाराणसी ।

4.मु0अ0सं0-107/92 धारा 147/336 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी ।

5.मु0अ0सं0-192/96 धारा गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

6.मु0अ0सं0-165/96 धारा 147/148/149/302/332 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

7.मु0अ0सं0167/96 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

8.मु0अ0सं0-285/96 धारा एन0एस0ए0 थाना कोतवाली गाजीपुर ।

9.मु0अ0सं0-294/91 धारा 302 भादवि थाना मुगलसराय चंदौली।

10.मु0अ0सं0-53/57 धारा गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर।

11.मु0अ0सं0-182/98 धारा 307 भादवि थाना सारनाथ वाराणसी ।

12.मु0अ0सं0-153/98 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना सारनाथ वाराणसी ।

13.मु0अ0सं0-1131/01 धारा 110 जा0फौ0 थाना कोतवाली गाजीपुर ।

14.मु0अ0सं0-421/02 धारा 216 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।

15.मु0अ0सं0-19/97 धारा 364/365/302/120 बी भादवि थाना भेलुपुर वाराणसी ।

16.मु0अ0सं0-306/97 धारा गुण्डा एक्ट थाना सैदपुर गाजीपुर ।

17.मु0अ0सं0-03/02 धारा 110 जा0फौ0 थाना सैदपुर गाजीपुर ।

18.मु0अ0सं0-597/02 धारा 216 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर ।

19.मु0अ0सं0-445/05 धारा 147/148/149/324/504 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।

20. मु0अ0सं0-49/06 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना बलुआ चंदौली ।

21.मु0अ0सं0-31/06 धारा 110 जा0फौ0 थाना करण्डा गाजीपुर ।

22.मु0अ0सं0-115/06 धारा 302/307/120 बी /427 भादवि व 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

23.मु0अ0सं0-162/06 धारा 3(4) गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

24.मु0अ0सं0-538/07 धारा 110 जा0फौ0 थाना करण्डा गाजीपुर ।

25.मु0अ0सं0-620/07 धारा गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

26.मु0अ0सं0-678/07 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

27.मु0अ0सं0-679/07 धारा गैगेस्टर एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

28.मु0अ0सं0-117/08 धारा 223/224/120 बी भादवि थाना लंका वाराणसी ।

29.मु0अ0सं0-269/08 धारा 384/506 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।

30.मु0अ0सं0-270/08 धारा 323/504 भादवि व 07 सी0एल0ए0 एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

31.मु0अ0सं0-273/08 धारा गैगेस्टर एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

32.मु0अ0सं0-343/09 धारा गुण्डा एक्ट थाना करण्डा गाजीपुर ।

33.-मु0अ0सं0-1781/10 धारा 143/323/336/504/506 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर ।

34. मु.अ.सं 2536/10 धारा गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर ।

35.मु.अ.सं.-288/17 धारा 302 भादवि थाना करण्डा गाजीपुर ।

Visits: 50

Leave a Reply