हकीकत ए तमंचा डांस …. 

गाजीपुर। सोशल मीडिया ट्विटर पर, हाथ में तमंचा लेकर नाचने का विडियो वायरल करना मनबढ़ युवक को भारी पड़ गया। कानून के लम्बे हाथ के साथ पुलिस आखिरकार उस युवक तक पहुंच गई और नाजायज तमंचे के साथ उसे हिरासत में ले लिया। उल्लेखनीय है कि गत वुधवार चौदह दिसम्बर को ट्वीटर पर वायरल वीडियो में एक युवक अपने हाथों में तमन्चा लेकर डान्स करता पाया गया। जनपदीय पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस, हाथो में तमन्चा लेकर डान्स करते युवक की तस्दीक में लग गयी। विडियो की तस्दीक करते हुए थानाध्यक्ष जंगीपुर अशोक कुमार मिश्रा व उनकी टीम ने क्षेत्र में विडियो दिखाया तो उस नाचते हुए युवक की शिनाख्त हो गयी। फिर क्या पुलिस टीम ने जानकारी के बाद उसे धर दबोचा। अभियुक्त गांधी यादव उर्फ करन यादव पुत्र हवलदार यादव निवासी ग्राम सोहबतिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है। हिरासत में लेकर जब पुलिस ने तमंचे के बारे में कडाई से पूछताछ की तो उसने अपने घर से एक तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद कराया। अवैध तमंचा बरामदगी के आधार पर पुलिस ने उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान न्यायालय में पेश कर दिया। कट्टेदार डांसर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के अतिरिक्त उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय, आरक्षी जितेश कुमार, मुन्शीलाल, मो. तनवीर अतहर तथा महिला आरक्षी रंजना कनौजिया थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 361

Leave a Reply