पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता कल से

गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की अन्तर्महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला) स्वामी सहजानंद पीजी कालेज गाजीपुर में 12 तथा 13 दिसंबर को सम्पन्न होगी।. प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दर्जनों महाविद्यालयों की क्रिकेट (महिला) टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी के राय के नेतृत्व में प्रो. रामधारी राम, अध्यक्ष- शारीरिक शिक्षा विभाग तथा संजय राय, खेल प्रशिक्षक सहित वरिष्ठ प्राध्यापकों ने रविवार को खेल मैदान पर पिच तथा मैदान का निरीक्षण किया। प्राचार्य प्रो. राय ने बताया कि महाविद्यालय के स्वर्णजयंती वर्ष में आयोजित विश्वविद्यालय की इस क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल और सकुशल आयोजन के लिए प्रो. अवधेश नारायन राय की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति बनाई गई है जिसका संयोजन प्रो. रामधारी राम तथा संजय राय करेंगे। इसी क्रम में स्वामी सहजानंद पीजी कालेज की छात्राओं ने रविवार को महाविद्यालय के मैदान पर कल से शुरू हो रहे अन्तर्महाविद्यालयीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता- 2022 के लिए जम कर अभ्यास किया। खेल-प्रशिक्षक संजय राय तथा प्रतियोगिता के आयोजन सचिव प्रो. रामधारी राम ने महाविद्यालय की टीम के सभी छात्र-खिलाड़ियों को ड्रेस-किट वितरित किया। महाविद्यालय की टीम की कैप्टेन सुश्री शिमू राय ने कहा कि छात्राओं ने अपने ड्रेस-सूट में मैदान पर बालिंग और बैटिंग का घंटो अभ्यास किया तथा प्रतियोगिता में अपने मैच को लेकर उनमें जबरदस्त उत्साह है। उपकप्तान प्रीति राठौर ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजक प्रो. रामधारी राम तथा खेल-प्रशिक्षक संजय राय के अथक प्रयास से महाविद्यालय की छात्राओं में क्रिकेट तथा अन्य खेलों के प्रति सक्रिय अभिरुचि उत्पन्न हुई है। इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. अजय राय, नित्यानंद राय, समीर राय आदि उपस्थित रहे।

Views: 81

Leave a Reply