दो अपचारियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटाप बरामद और तमंचे संग अभियुक्त को पुलिस टीम ने दबोचा 

गाजीपुर। कोतवाली सैदपुर पुलिस ने चोरी की मोबाइल की घटना का खुलासा करते हुए दो लैपटाप, तीन एन्ड्राइड मोबाइल, एक मोटरसाइकिल सहित दो बालक(अपचारी) एवं एक अभियुक्त को एक तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नकबजन/चोरों/अवैध शस्त्रों, मादक द्रव्यों, गोवंश के अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों आदि की चेकिंग व कार्यवाही के तहत पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि कि 15 नवम्बर 2022 को क्षेत्र के ककरही पुलिया के पहले परशुराम मन्दिर के पास से चोरी गयी मोबाइल के सम्बन्ध में अपराध पंजीकृत था। मोबाइल की बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे सैदपुर पुलिस टीम लगातार सुरागरसी में लगी हुई थी। पांच दिसम्बर को समय करीब 19.40 बजे मुखबीर की सूचना पर शिवजी मंदिर का पोखरा ग्राम डहन के पास से विधिविरुद्ध बालक मोहित(परिवर्तित नाम) पुत्र अच्छेलाल कश्यप निवासी ग्राम भटौला थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर व नितीन यादव (परिवर्तित नाम) पुत्र नन्हकू यादव निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। उनकी तलाशी से एक डेल कम्पनी का स्लेटी रंग का लैपटाप व एचपी कम्पनी का एक लैपटाप बरामद हुआ। इसके साथ ही साथ तीन मोबाइल सेट जिसमें ओप्पो कम्पनी का ब्लू रंग का ए-11के सेट, एक एन्ड्राइड मोबाइल सेट सैमसंग –एम-11 व एन्ड्राइड मोबाइल ओपो-ए-12 भी पाया गया। दोनों अपचारी एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेन्डर यूपी 61एवाई 3686 के साथ थे और उसके कागजात नही थे। उस वाहन को सीज किया गया । इस मोटरसाइकिल का प्रयोग दोनो अपराध करने में करते थे। पूरी बरामदगी की अनुमानित कीमत करीब रु0 1,15,000/ बताई जा रही है । बरामदगी के आधार पर विधिविरुद्ध बालकों को हिरासत में व माल को कब्जा में लेकर पुलिस ने विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हैदर अली मंसूरी व आरक्षीगण श्यामसुन्दर, राजू कुमार व करुणेश कुमार थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर शामिल रहे। इसी क्रम में प्रतिदिन वाहन चेकिंग व पैदल गस्त के दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उपनिरीक्षक रितु मय हमराहियान वाहन चेकिंग में ग्राम तरावं मोड़ पियरी से तरांव स्टेशन की ओर जाते समय पियरी गाँव के बाहर मोड़ पर एक मोटरसाइकिल चालक को मुखबीर की निशानदेही पर हिकमत अमली से घेर कर पकड़ लिया गया। उसके जामा तलाशी से एक तमन्चा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार व्यक्ति प्रदीप यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र स्व. रवीन्द्र यादव निवासी ग्राम तरांव थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है। अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल नं0 एम एच 04एचसी 8668 पल्सर भी बरामद हुई जिसे सीज किया गया । थाना पर उक्त बरामदगी से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा मय उपनिरीक्षक रितु तथा आरक्षी सुनील पाल, गौरव सिंह,आकाश आर्या, पंकज कुमार व राकेश कुमार थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 106

Leave a Reply