पुलिस कप्तान ने ली परेड की सलामी,परखे इंतजाम और माक ड्रिल की दी जानकारी

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में सुबह परेड की सलामी ली गई। इसके उपरान्त उनके द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। उन्होने विभिन्न थानों से आई हुई पुलिस की गाड़ियों का निरीक्षण कर उनमें रखे गए सुरक्षा संबंधी उपकरणों को परखते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद डॉयल 112 की गाड़ियों का निरीक्षण कर गाड़ियों का रिस्पांस टाइम जाना गया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया गया।

       <span style="font-size:12.0pt; font-family:Arial; color:#000000; background-color:transparent; font-weight:400; font-style:normal; font-variant:normal; text-decoration:none; vertical-align:baseline; white-space:pre; white-space:pre-wrap;">          इसके उपरान्त पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में विशेष ड्रिल का आयोजन किया गया। ड्रील में पुलिस द्वारा दंगाइयों से निपटने, भीड़ को नियंत्रित करने तथा घायलों को स्ट्रेचर पर लाकर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित कार्य प्रदर्शित किये गये‌। दंगा नियंत्रण ड्रिल के अभ्यास के बाद कप्तान द्वारा दंगा नियंत्रण ड्रिल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा पुलिस कर्मियों से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखने के लिए निर्देशित किया गया।</span>

Visits: 98

Leave a Reply