तकनीकी रुप से सशक्त होने का माध्यम है स्मार्टफोन 

गाजीपुर। युवाओं को तकनीकी रुप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत श्री विक्रमा चौबे संस्कृत पीजी कॉलेज देवा दुल्लहपुर के छात्र छात्राओं को लेखपाल इंद्रमणि यादव द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया। वितरण के दौरान लेखपाल इंद्रमणि यादव ने कहा कि यह योजना बहुत ही सराहनीय है, क्योंकि आने वाला समय अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का है। युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ने को प्रोत्साहन दे रहा है। यह गरीब युवाओं सहित समाज के सभी छात्र छात्राओं, युवाओं के लिए कारगर साबित होगा। इससे छात्र छात्राओं को टेक्निकल शिक्षा पाने में सुविधा मिलेगी तथा छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति तकनीकी रुप से रुझान बढ़ेगा। महाविद्यालय के संस्थापक संजय चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अध्ययनरत युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देकर शिक्षा के प्रति बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। उनको शिक्षा प्राप्त करने में आधुनिक सुविधाएं मिलेगी तथा पढ़ाई में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार द्वारा बहुमूल्य स्मार्टफोन देकर उन्हें हर क्षेत्र में जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कदम है, जो तकनीकी सशक्तिकरण के लिए बहुत ही बहु कीमती साबित होगा। उक्त मौके पर प्राचार्य राम प्रकाश राम, श्री प्रकाश पांडेय, शिवानंद गुप्ता, अनिल कुमार, रामनिवास आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 255

Leave a Reply