दीपों की रोशनी से जगमगा उठे देवालय

गाजीपुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को देव दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ परम्परागत तरीके से मनाया गया। दीपों की रोशनी से सभी देवालय सहित गंगा तट जगमगा उठे।  इस अवसर पर मनिहारी क्षेत्र के यूसुफपुर (खंडवा) गांव में स्थित रामजानकी मंदिर ठाकुरद्वारा,हनुमान अखाड़ा, पंचमुखी महादेव मंदिर के साथ ही बेसो नदी के घाटों को ग्यारह सौ दीपों की रोशनी से जगमग किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी हरिप्रपन्न दिवेदी ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार देवोत्थान एकादशी को भगवान विष्णु के योग निद्रा से जागने पर देवताओं ने प्रसन्न होकर कार्तिक पूर्णिमा को लक्ष्मी नारायण की महाआरती करके दीपक जलाए थे इसी कारण इसे देव दीपावली कहा जाता है।  आज के दिन नदी किनारे स्थित देवालयों पर दीपदान का विशेष महत्व है। मुख्य पुजारी ने दीपोत्सव कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए ग्राम वासियों,क्षेत्र वासियों सहित पूरे सुंदरकांड समूह(ठाकुरद्वारा) का आभार जताया।

Visits: 138

Leave a Reply