प्रगति करने में मददगार साबित होगा स्मार्टफोन

गाजीपुर। छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में प्रदेश सरकार ने बड़ी पहल की है और उसके तहत छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इसका सीधा लाभ युवाओं को तकनीकी कुशलता प्राप्त करने में होगी। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित सराहनीय कार्य है। आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इसकी बहुत अहमियत है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। प्रबंधक समर बहादुर सिंह ने कहा कि इससे युवा तकनीकी रूप से मजबूत होंगे।  विद्यार्थी इसे अपना कैरियर संवारने के लिए इस्तेमाल करें। ।  उक्त वक्तव्य महाविद्यालय अकरांव शादियाबाद में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा कोषाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता एवं मनिहारी के खण्ड विकास अधिकारी अरविन्द यादव ने विद्यार्थियों के स्मार्टफोन वितरित कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए इसका सही इस्तेमाल करने और साइबर क्राइम से सावधान रहने की चेतावनी भी दी।    इस मौके पर नोडल अधिकारी डा. चंद्रकेश कुशवाहा, भाजपा नेता ओमकार सिंह, विवेक सिंह, जगदीश सिंह, अभिमन्यु, रोहित, वीरेन्द्र राम, नीता प्रजापति, देवीशरण पाण्डेय, रम्मन राम, राकेश आदि उपस्थित रहे।

Visits: 119

Leave a Reply