मतदाता सूची में  मृतकों व शादीशुदा युवतियों के नाम मौजूद


गाजीपुर। आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयार की गई अनंतिम मतदाता सूची में अब भी तमाम खामियां मौजूद है। सूची में अब भी अनेक मृतकों के नाम है तो शादी होने के बाद ससुराल चली गयी युवतियों के नाम अब भी वर्तमान सूची में मौजूद हैं। रोचक मामला तो नगर पंचायत सादात के वार्ड दस और ग्यारह में देखा जा सकता है। जहां के पूर्व और वर्तमान सभासद का ही नाम सूची से गायब है। यह बात अलग है कि गड़बड़ियों को दूर कराने के लिए सोमवार 07 नवम्बर तक संबंधित बीएलओ और तहसील कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराने का समय है। अब देखना यह है कि आपत्तियों का निस्तारण करते हुए किस हद तक सही तरीके से अंतिम सूची प्रकाशित होती है। नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों के लोगों ने अनन्तिम मतदाता सूची में मृतकों और शादीशुदा युवतियों के नाम नहीं कटने, कईयों का नाम दो-दो बार रहने, पड़ोस के गांव के लोगों का नाम सूची से नहीं कटने, उम्र और पैतृकता बदल जाने जैसी कई शिकायत दर्ज कराई हैं। वार्ड दस के पूर्व सभासद शमीम अहमद और वार्ड 11 के वर्तमान सभासद अच्छे राजभर ने अनन्तिम सूची से अपना नाम गायब होने की शिकायत उपजिलाधिकारी जखनियां से की है। इसी प्रकार वार्ड पांच में मृतकों जैसे तेतर, साधना, मनभरना, उर्मिला समेत दर्जन भर से अधिक लोगों का नाम अब भी मतदाता सूची में मौजूद हैं तो वहीं वार्ड दस की मतदाता सूची से हसनैन, उदय, दीपक, अनिता सहित दर्जनों लोगों का नाम गायब हैं। वार्ड चार में पड़ोस के गांव सरैयां, भदौरा उर्फ घिनहा गांव के दर्जनों लोगों का नाम दर्ज है जो नगर पंचायत क्षेत्र में निवास ही नहीं करते हैं। यदि समय रहते मतदाता सूची को सही तरीके से संशोधित नहीं किया गया तो मतदान के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और प्रशासन के लिए सिरदर्द बन सकता है।

Visits: 45

Leave a Reply