स्मार्टफोन आज शिक्षित व्यक्ति की आवश्यकता 


गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर महाविद्यालय बहरियाबाद में बीए तृतीय वर्ष के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के स्मार्टफोन वितरित समारोह को सम्बोधित करते हुए, मुख्य अतिथि सादात के खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का है, ऐसे में यह स्मार्टफोन विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। कहा कि कम समय में हर प्रकार की जानकारी पलक झपकते ही हमें स्मार्टफोन से मिल जाती है। कहा कि यह दो धारी तलवार के जैसे है, इसलिए आप इसका सदैव सदुपयोग करें।

उल्लेखनीय है कि युवाओं को तकनीकी कुशल, स्वरोजगार उन्मुख, स्वावलंबी, आत्मनिर्भर प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्मार्टफोन वितरण किया गया। प्रबंधक आशीष सहाय एवं अजय सहाय ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की सराहना किया। इस मौके पर डॉ. राजेश यादव, डॉ. संपूर्णानंद यादव, डॉ. उपेंद्र राम, विपिन दुबे, विनोद यादव, दीपक यादव, मनोज सिंह, विजय मिश्रा आदि रहे। संचालन नेसार अहमद फैज एवं आभार ज्ञापन उप प्राचार्य डा. देवेन्द्र पाण्डेय ने किया।

Visits: 118

Leave a Reply