स्मार्टफोन से युवाओं के कैरियर को मिलेगा नया आयाम 


गाजीपुर। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा संचालित कृष्ण सुदामा पीजी कॉलेज मरदापुर सादात के 247 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। शिक्षित युवाओं को तकनीकी कुशलता, स्वरोजगारोन्मुख जानकारी, स्वावलंबन और डिजिटल रुप से आत्मनिर्भर प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी जखनियां आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने स्मार्टफोन प्रदान करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दौर डिजिटल का है। यदि पठन-पाठन में डिजिटल का साथ मिल जाए तो युवाओं के कैरियर को नया पंख लग जायेगा। इसी कारण प्रदेश सरकार की ओर से छात्र/छात्राओं में टैबलेट व स्मार्टफोन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन का वितरण युवाओं के स्मार्ट भविष्य को लेकर एक सकारात्मक पहल है। इसके माध्यम से छात्र/छात्राओं को पठन- पाठन से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहूलियत मिलेगी।

कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स गाजीपुर/वाराणसी के चेयरमैन व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. विजय यादव के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जखनियां का माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन इंजी. धमेंद्र यादव, प्रशानिक अधिकारी डॉ. रामअवध यादव, प्राचार्य जयराम यादव, प्राचार्य इंजी. दिलीप राठौर, हरिशंकर मिश्रा, इंजी. दिलीप राठौर, अकरम, संतोष भारती, सुशील यादव, श्वेता पाण्डेय, रामभरोस यादव, शुभम, दीपक, प्रदीप तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा।

Visits: 97

Leave a Reply