युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान 

गाजीपुर। मंगलवार की देर रात वाराणसी से मऊ जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की भरपूर कोशिश की परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। यह दुर्घटना सादात थाना क्षेत्र के सवास गांव के पास किलोमीटर संख्या 111/02 के पास घटी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वापस थाने चली आई और विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दरम्यान सुबह शादियाबाद थाना क्षेत्र के जबरापार निवासी कैलाश प्रसाद जो मिर्जापुर जिले के जमालपुर ब्लाक अंतर्गत जगदीशपुर गांव में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं, ने शव की शिनाख्त अपने पुत्र कृपाकांत के रूप में किया। उन्होंने बताया कि मध्यरात्रि करीब 12 बजे घर से बाहर सड़क पर उसे टहलते देख आसपास के लोगों ने जब पूछा तो उसने सिर दर्द बताया था। वह कैसे और किन परिस्थितियों में सवास पहुंचकर ट्रेन से कट गया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ देररात वाराणसी से मऊ की तरफ जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर ने सादात रेलवे स्टेशन पर मेमो देकर बताया कि एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। झटका लगने के कारण प्रेशर पाइप फट गया और मालगाड़ी को करीब 15 मिनट तक वहीं रोकना पड़ा। उसके बाद खराबी दूर कर ट्रेन को आगे ले जाया गया। मृतक सादात क्षेत्र के मरदानपुर स्थित कृष्ण सुदामा कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र था। हादसे के बाद मृतक की मां किरन देवी, बड़े भाई कृष्णकांत, छोटे भाई कौशलकांत सहित परिवार के लोग इस दुर्घटना से काफी मर्माहत हैं।

Hits: 255

Leave a Reply

%d bloggers like this: