साइकिल रैली निकालकर किया जागरूक


गाजीपुर। भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बहरियाबाद में सम्पन्न होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन शनिवार को छात्र-छात्राओं ने साइकिल रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन पर आधारित वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबन्धक अजय सहाय ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल विराट व्यक्तित्व के धनी थे। विशिष्ठ प्रतिभा के धनी सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। सरदार पटेल के राष्ट्र के प्रति समर्पण को सदैव याद किया जायेगा। भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कहा कि कई छोटे-छोटे राज्यों में बंटे भारत के एकीकरण का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं में अनुराग विश्वकर्मा, आदर्श श्रीवास्तव, सोना कुमारी, तान्या मिश्रा, आंचल चौहान, सुमन चौहान, अल्पना कन्नौजिया, मोनू, करिश्मा यादव आदि रहे। इस मौके पर प्रबंधक अजय सहाय, रामपलट यादव, रामप्यारे प्रजापति, अमरेन्द्र मिश्र, संतोष यादव, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे। आभार ज्ञापन उप प्रधानाचार्य रामप्रकाश तथा संचालन नेसार अहमद फैज ने किया।

Visits: 137

Leave a Reply