पुलिस टीम ने दुराचारी को रेलवे स्टेशन से दबोचा

गाजीपुर। आगामी त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से,भुड़कुड़ा कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को जखनियां रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मौजूद रही। थाने पर दर्ज दुराचार के मुकदमें के आरोपी को पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त छत्रपति भारद्वाज उर्फ पप्पू राजभर पुत्र मुरेश भारद्वाज निवासी ग्राम धारहमीर बोझवा थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर तथा आरक्षी रवि राय व निरंजन कुमार शामिल रहे।

Hits: 245

Leave a Reply

%d bloggers like this: