खण्ड विकास अधिकारी ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

गाजीपुर। महात्मा गांधी व भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर सादात क्षेत्र के डोरा गांव में ग्राम प्रधान वंदना राय एवं उनके प्रतिनिधि डॉ. अनिल राय द्वारा कराये गये विकास कार्यों का लोकार्पण खण्ड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा ने करते हुए उसे ग्रामवासियों को समर्पित किया।
बीडीओ ने इसके लिए ग्राम प्रधान द्वारा गांव के विकास के प्रति संकल्प की सराहना किया। ग्राम पंचायत डोरा के शर्मा बस्ती, गोड़ बस्ती, कुम्हार बस्ती, बनिया बस्ती और धोबी बस्ती में कराये गये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि डा. अनिल राय ने बताया कि गांव के पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के लोगों की सुविधा के मद्देनजर उपरोक्त बस्तियों में नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग सड़क आदि बनवाकर जलनिकासी तथा आने जाने का रास्ता सुगम बनाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों को भरोसा दिलाया कि गांव के विकास रूपी रथ का पहिया निरंतर आगे बढ़ता रहेगा। इसके लिए ग्रामवासियों के सहयोग तथा सुझाव की दरकार बताते हुए उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ग्राम के सुदर्शन राय, ओमप्रकाश राय, लालसा राय, बेचन शर्मा, बनारसी गुप्ता, श्यामलाल गोड़, मराछू प्रजापति, मुंशी कन्नौजिया, छोटू कन्नौजिया सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।

Visits: 485

Leave a Reply