पिकअप पर चोरी के माल व अवैध असलहे संग तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। चोरों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस ने तीन चोरों/नकबजनों को माल व अवैध असले के साथ देर रात गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों में रामप्रवेश गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी दौलतनगर थाना शादियाबाद गाजीपुर, त्रिभुवन बिन्द पुत्र गंगा बिन्द निवासी ग्राम सोल्हनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर तथा दरोगा बिन्द पुत्र खारे बिन्द निवासी ग्राम सोल्हनपुर थाना करण्डा गाजीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिकअप रजि नं. यूपी 61 टी 1523 पर लदी सामान व एक तमंचा नाजायज 315 बोर मय कारतुस बरामद किया।
पुलिस टीम को यह सूचना बजरिये मुखबीर मिली कि एक पिकअप गाड़ी से चोरी का गेहू लेकर कुछ लोग जंगीपुर मण्डी में बेचने के लिए जाने वाले हैं। मुखबीर की सूचना पर समस्त पुलिस बल को अवगत कराकर आने वाले पिकअप का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद शादियाबाद की ओर से एक चार पहिया वाहन पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने शादियाबाद की तरफ से आ रही पिकअप को मनिहारी मोड़ के पास टार्च की रोशनी से संकेत देकर रुकने का इशारा किया। इसके बाद पिकअप चालक पिकअप को लेकर आगे जाने लगा। आगे जाकर पिकअप गाड़ी को घेर कर रोक लिया गया और पिकअप में बैठे तीनो व्यक्तियो को उतार कर कस्टडी में लिया गया।
जामा तलाशी में पिकअप चालक राम प्रवेश गुप्ता था। दूसरे व्यक्ति त्रिभुवन बिन्द की जामा तलाशी में लोवर के दाहिने तरफ कमर में खुसा हुआ 315 बोर का देशी तमंचा बरामद मय कारतूस बरामद हुआ।
पिकअप में रखे 50 बोरी गेहूं मिला।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 26 सितम्बर 2022 को कस्बा नया चौक कस्बा व थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ में धूपचन्द्र गुप्ता के यहाँ हुई चोरी से सम्बन्धित यह गेहूँ है जिसे हम लोग बेचने के लिए जंगीपुर मण्डी ले जा रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर रामप्रवेश ने बताया कि दिनांक 24 सितम्बर 2022 की रात्रि मुहल्ला शिव नगर कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ में जनम गुप्ता के दूकान से चोरी गये करीब 100 पैकेट अरहर की दाल मैने खरीदा था जिसमें से 70 पैकेट दाल मेरे गोदाम में मौजूद है, शेष फुटकर दुकानदारों को विक्रय कर दिया।
पुलिस टीम ने रामप्रवेश गुप्ता के गोदाम से चोरी का 70 पैकेट दाल व 32 पैकेट खाली पैकेट परी प्रीमियम क्वालिटी सॉर्टेक्स तुअर दाल भी बरामद कर कब्जा में लिया।
पुलिस टीम ने विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद, उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी स्वाट टीम, आरक्षी विकास वर्मा, ज्ञानेन्द्र सिंह व ऋषभ सिंह चौकी हंसराजपुर थाना शादियाबाद तथा मुख्य आरक्षी विनय कुमार यादव व सुजीत सिंह और आरक्षी प्रमोद सरोज स्वाट टीम गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 222

Leave a Reply