साइबर ठगों से तीन व्यक्तियों के पैसे हुए वापस

गाजीपुर। साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए साइबर पीड़ितों के कुल 217990 रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
बताया गया कि प्रार्थना पत्रों पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में आवेदकों की अवैध ट्रांजेक्शन होने की शिकायत पर प्रभारी साइबर सेल ने मय टीम, प्रकरण का अध्ययन कर अवैध ट्रांजेक्शन जिन पेमेंट गेटवे के माध्यम से हुए थे, संबंधित कम्पनी/मर्चेन्ट को जरियें मेल पत्राचार कर एवम् दूरभाष पर सम्पर्क कर अवैध ट्रांजेक्शन रोकन एवं ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान करने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण की। जिसके फलस्वरुप कुल तीन ऑफलाइन/ऑनलाईन आवेदक के प्राप्त प्रार्थाना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदको की गाढ़ी कमाई कुल रूपये 217990 को खाते में वापस कराया गया। अपनी मेहनत की कमाई पुनः प्राप्त होने पर आवेदकों द्वारा साइबर कार्यालय पर उपस्थित होकर समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया।
शिकायत कर्ता की धर्मेन्द्र पुत्र बदन निवासी सौरम थाना नन्दगंज, वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.171514, सुबाष यादव पुत्र श्रीनाथ यादव निवासी बेलवा रसूलपुर देवकठिया थाना जंगीपुर की वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.40476 तथा सुशान्त श्रीवास्तव पुत्र विवेकानन्द निवासी ददरी घाट थाना कोतवाली के वापस करायी गयी कुल धनराशि रू.6000 वापस हुआ।
धनराशि वापस कराने वाली टीम में
उपनिरीक्षक वैभव मिश्रा प्रभारी साइबर सेल, आरक्षीगण मुकेश कुमार, राजकुमार, विकास श्रीवास्त व शिव प्रकाश यादव तथा प्रतिभा शुक्ला साइबर सेल गाजीपुर शामिल रहे।

Visits: 127

Leave a Reply