सेवा निवृत्त जेल अधीक्षक को दी गयी भावभीनी विदाई

गाजीपुर। जिला कारागार गाजीपुर के जेल अधीक्षक शिव कुमार यादव के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को जिला कारागार में भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

बताया गया कि वह एटा, फिरोजाबाद और कन्नौज के जेलर पद पर कार्य करते हुए गाजीपुर जिला जेल के जेलर नियुक्त किए गए थे। गाजीपुर में नियुक्ति के दौरान ही उन्हें जेल अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति किया गया था। जहां से वे आज सेवानिवृत्त हुए। उपस्थित विभागीय लोगों ने उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें सीख लेने की सलाह दी। बताया गया कि गाजीपुर में अपनी नियुक्ति के दौरान उन्होंने कैदियों के उत्तम व्यवहार, स्वास्थ्य तथा खेल तथा मानसिक विकास के लिए विशेष प्रयास किया। उन्होंने कैदियों के लिए खेल स्पर्धा, योग, कंप्यूटर पुस्तकालय आदि की तरफ कैदियों को आकर्षित किया ताकि वे अपराध बोध से दूर होकर समाज से जूड़ सकें। अपने मृदुभाषी स्वभाव के बावजूद उनमें गजब की प्रशासनिक क्षमता रही। समारोह में उन्हें और उनकी पत्नी को लोगों ने बुके, स्मृति चिन्ह, वस्त्र आभूषण तथा धार्मिक ग्रन्थ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
उ प्र अपराध निरोधक समिति लखनऊ के प्रान्तीय सहायक सचिव मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में,जोन सचिव डा. ए. के. राय,अजय आनन्द, डा. एस.पी. कश्यप तथा विनोद सिंह ने समिति द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह तथा गीता की पुस्तक भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की शुभकामना व्यक्त की।

समारोह में वर्तमान जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा, जेलर राकेश वर्मा, डिप्टी जेलर रविंद्र सिंह यादव, कमलचंद्र एवं सुखवती सहित बंदी रक्षकगण उपस्थित रहे।

Visits: 118

Leave a Reply