वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद

गाजीपुर। शादियाबाद थाना पुलिस द्वारा 28 सितम्बर 2022 को पंजीकृत मुकदमें में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त सूरज चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम मुबारकपुर कुदुरतुल्ला थाना शादियाबाद गाजीपुर की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी। उसी दरम्यान बजरिए मुखबीर से सूचना मिली कि गुरैनी मोड़ से एक बोलेरो से सूरज चौहान अपने साथियों के साथ एक लड़की को सिल्वर रंग के बोलेरो वाहन संख्या यूपी 61एन 6055 में बैठाकर सादात की तरफ भाग रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस बल सरकारी वाहन से पीछा करते हुए आगे बढ़ा तो ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन सैदपुर होते हुए सिधौना से आगे कैथी वाराणसी की तरफ जा रही है। इस जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जनपद नियत्रंण कक्ष द्वारा थाना सादात, बहरियाबाद, सैदपुर, चौकी सिधौना तथा थाना चौबेपुर वाराणसी को चेकिंग हेतु अवगत कराया गया। वे जैसे ही कैथी टोल प्लाजा से आगे बढे़ तो ओवर ब्रिज पर बोलेरो सं0 यूपी 61 एन 6055 रंग सिल्वर को थाना चौबेपुर पुलिस/ पीआरवी द्वारा रोका गया था। पुलिस टीम वहाँ पर पहुचकर बोलेरो के चालक सूरज चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम मुबारकपुर कुदुरतुल्ला थाना शादियाबाद गाजीपुर को हिरासत मे लिया गया।
उससे वाहन बोलेरो के अपहृता के बारे मे पूछा गया तो बताया कि मेरे ही गाँव का प्रदीप चौहान पुत्र गूल्लु चौहान अपहृता निर्मला चौहान पत्री शोभनाथ चौहान निवासी कुबरा थाना शादियाबाद गाजीपुर को प्राईवेट बस पर बैठा कर सैदपुर की तरफ गया है। बोलेरो को मय चालक सूरज चौहान को साथ लेकर मय सरकारी वाहन, पुलिस टीम अपहृता निर्मला चौहान व प्रदीप चौहान की तलाश करता हुआ सैदपुर आया जहाँ पर सैदपुर प्राईवेट बस स्टाप भीतरी जाने वाली रोड पर उपरोक्त बस यूपी U
14 एटी 3369 खड़ी मिली। जिसमें हमराह महिला आरक्षी जया सिंह व अभिरक्षा मे लिये गये बोलेरो चालक सूरज चौहान की सहायता से अपहृता निर्मला चौहान पुत्री शोभनाथ चौहान निवासी ग्राम सराय कुबरा थाना शादियाबाद गाजीपुर को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उसने बतायी कि वह अपने घर से स्कूल जाने के लिये गुरैनी पुल के पास जमुनी मोड़ पर खड़ी थी। तभी बोलेरो का ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति मुझे बोलेरो मे बैठा कर छिपा कर ले जा रहे थे। जब हम लोग कैथी के पास पहुँचे तो बोलेरो चालक ने दुसरे व्यक्ति से बताया कि घर से फोन आ रहा है कि पुलिस हम लोगों की तलाश कर रही है। फिर दोनों व्यक्ति आपस कुछ बात किये। उसके बाद बोलेरो मे बैठा दुसरा व्यक्ति मुझे यह कहते हुए कि मैं तुम्हें वापस शादियाबाद छोड़ दूंगा, तुम अपने घर चली जाना। दूसरे लड़के के बारे पूछने पर बतायी कि कुछ समय पहले ही वह बस से उतरकर चला गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सूरज चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम मुबारकपुर कुदुरतुल्ला थाना शादियाबाद गाजीपुर के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेंज दिया गया।
वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद करनेवाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दुबे, उपनिरीक्षक श्यामलाल यादव, आरक्षी कुलदीप कुमार तथा महिला आरक्षी जया सिंह थाना शादियाबाद शामिल रहीं।

Visits: 120

Leave a Reply