अवैध असलहे संग हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अपराधी को अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम ने मंगलवार की रात, क्षेत्र भ्रमण व वांछित अपराधी के तलाश के दौरान, लौवाडीह जाने वाले सड़क से हिस्ट्रीशीटर सर्वेश राय उर्फ अप्पू राय पुत्र विजय बहादुरराय निवासी करीमुद्दीनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। उसके विरुद्ध दस अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य तथा अन्नत मौर्या व अंकुर सोनकर शामिल रहे।
Hits: 192