स्मार्टफोन पाकर खिले छात्र- छात्राओं के चेहरे

गाजीपुर। बहन मायावती पीजी कालेज चौकड़ी चौरा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को तहसीलदार जखनियां व अन्य अतिथियों द्वारा मंगलवार को स्मार्टफोन वितरित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। छात्र छात्राओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि तहसीलदार जखनियां ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप लोग प्राप्त स्मार्टफोन व टेबलेट का उपयोग अपने शिक्षण में करें तभी इसका उद्देश्य पूरा होगा।

अपने सम्बोधन में कॉलेज के चेयरमैन डा. सत्येन्द्र कुमार ने कहाकि वैसे तो आज सभी के पास स्मार्टफोन है, लेकिन विद्यार्थी इसका केवल अपनी पढ़ाई और ज्ञान प्राप्त करने के लिए सदुपयोग करें।
कार्यक्रम में राजेश कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, रमेश भारती, विपिन कुमार, पंकज कुमार, अंगद कुमार, पप्पू कुमार, ओम प्रकाश, हीरालाल, राजेंद्र, मंतूराम, रामसमुझ आदि उपस्थित रहे।आगत अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. महेंद्र राम तथा संचालन विनोद कुमार यादव ने किया।

Visits: 278

Leave a Reply