प्रशासन ने कुर्क की तस्कर की जमीन, अस्सी लाख रुपए है उस जमीन की कीमत

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के विरुद्ध गाजीपुर पुलिस द्वारा तस्कर अभियुक्त अंकित राय उर्फ प्रवीण राय पुत्र अरूण राय की 80 लाख रूपये की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष दिलदार नगर विवेचक थाना दिलदार नगर जनपद गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या पर दिनांक 22 सितम्बर 2022 को जिलाधिकारी की संतुष्टि पर अभियुक्त अंकित राय उर्फ प्रवीण राय पुत्र अरूण राय निवासी ग्राम बेटावर कला थाना जमानियॉ जनपद गाजीपुर की अस्सी लाख रूपये की अचल सम्पति कुर्क किया गया।
अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने हेतु अपने स्वयं तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनाम अचल संपत्ति के रूप में दिनांक 05 मार्च 2020 को अपनी माता किरन देवी पत्नी अरूण राय के नाम से मौजा बेटावर तहसील जमानियॉ मे खाता संख्या 212 गाटा संख्या 39 रकबा 0.1365 हेक्टेयर भू-सम्पति क्रय की गयी। उसकी वर्तमान कीमत 80 लाख रूपये है।

Visits: 110

Leave a Reply