योगगुरु स्वामी रामदेव ने डा विजय यादव को किया सम्मानित, कालेज में आने का किया वादा

गाजीपुर। गाज़ीपुर के लाल तथा भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए दुबई में मिले सम्मान के बाद उन्हें पंतजलि विश्विद्यालय हरिद्वार, आश्रम, उत्तराखंड के परम् पूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव महराज ने उन्हें सम्मानित करते हुए उन्हें ग़ाज़ीपुर का हीरा बताया।
उल्लेखनीय है कि विजय यादव कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स कैथी वाराणसी व सादात ग़ाज़ीपुर के चेयरमैन हैं। इनके निर्देशन में अनेकों शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान, कार्यरत हैं। उनकी इन्हीं उपलब्धियों के कारण उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दुबई में सम्मानित किया गया था। इसके बाद ज़िले में विभिन्न संगठनों द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया गया है।

योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वास्तव में डॉ. विजय शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं। वाराणसी में गंगा व गोमती संगम पर योग ग्राम निरायम इंस्टीट्यूट पंतजलि हर्बल एंड फूड पार्क की स्‍थापना कृष्ण सुदामा ग्रुप इंस्टीट्यूटशन्स कैथी वाराणसी के कैम्‍पस में स्थापित करने पर चर्चा हुईं। बाबा रामदेव ने डॉ विजय यादव से वादा किया कि वह उनके कॉलेजेज में अवश्य आयेंगे। इस पर डॉ विजय यादव ने कहा कि बाबा के मार्गदर्शन में चलकर हम लोग आगे बढ़ेंगे। इस दौरान डॉ.विजय यादव ने योग को पूरे विश्व में प्रचारित करने के लिए बाबा का आभार जताया। इस दौरान प्रो. केदारनाथ सिंह यादव पूर्व कुलपति उतर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर मध्य प्रदेश तथा ए.पी.एस. विश्वविद्यालय रीवा मध्यप्रदेश , वर्तमान प्रमुख सलाहकर पंतजलि विश्विद्यालय हरिद्वार उत्तराखंड, प्रो. सर्वेश यादव,लाभ यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Visits: 111

Leave a Reply