चोरी के टुल्लू पंप के साथ दो धराये

गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने चोरी के टुल्लू पम्प मोटर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, कासिमाबाद पुलिस द्वारा चोरी के टुल्लू पम्प मोटर के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को उपनिरीक्षक अवधेश सिंह मय हमराह क्षेत्र में चक्रमणरत थे। उसी दौरान रात करीब आठ बजे बजरिए मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी का टुल्लू पम्म मोटर लेकर तहसील तिराहा कासिमाबाद में खड़े है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके की तरफ पहुंची तो दोनो व्यक्ति भागने की कोशिश कियें परन्तु उन्हें पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार दोनों में जितेन्द्र राजभर पुत्र स्व0 मुखराम राजभर और अमित कुमार पुत्र विमल उर्फ भीमल राम निवासीगण ग्राम फत्तेपुर थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर रहे। उनके कब्जे से बरामद टूल्लू पम्प के बारे में पूछा गया तो बताया कि तीन माह पूर्व अपने गांव से चोरी कियें थे। अभियुक्तिगण को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए 20.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अवधेश सिंह व आरक्षी शैलेश कुमार सरोज शामिल रहे।

Hits: 83

Leave a Reply

%d bloggers like this: