अपराध गोष्ठी में पुलिस कप्तान ने कसे मातहतों के पेंच

दिये अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश

गाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के निर्देशन में शुक्रवार को पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी सम्पन्न हुई।
अपराध गोष्ठी के दौरान आगामी त्योहार नवरात्रि,दशहरा,चेहल्लुम, विश्वकर्मा पूजा आदि के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों पर क्षेत्रीय जनों, प्रबुद्धजनों, धर्मगुरुओं, गणमान्य/सम्भ्रांत लोगों के साथ की जा रही रही शांति समिति की बैठकें करने, आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने हेतु शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने,क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया गया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया और यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित न होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए। थाने के हिस्ट्रीशीटरों पर थाने के सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक नजर रखें। सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र मे पड़ने वाले मस्जिद का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था को देख लें। प्रत्येक थाना प्रभारी थाने पर आते हुए फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करे एवं प्राप्त प्रार्थना पत्र का निस्तारण निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करे। सभी आरक्षियों/महिला आरक्षियों को उनके बीट में भेजे व उनसे जानकारी प्राप्त करें। घटित घटनाओं से सम्बन्धित अपराधियों की गिरफ्तारी में तत्परता दिखाते हुए अतिशीघ्र गिरफ्तार करें।
अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

Visits: 87

Leave a Reply