तीन वारंटियों को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों/वांछित/वारण्टी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने
क्षेत्र भ्रमण के दौरान तीन वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
माननीय न्यायालय अपर सिविल जज (जू0डि0) मुहम्मदाबाद गाजीपुर द्वारा फौजदारी मुकदमें की तारीख पेशी पर हाजिर होने के लिए निर्देशित किया गया था। सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्तों में आशकरन पुत्र बजरंगी , सदानन्द राम पुत्र घूरहु राम तथा विजयधर राम पुत्र घूरहु राम समस्त निवासी ग्राम मलिकपुरा थाना भाँवरकोल जनपद गाजीपुर को उनके घर से सुबह समय 06.15 बजे हिरासत पुलिस में लिया। गिरफ्तार शुदा वारण्टी अभियुक्त को लाकर थाना दाखिल किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु गिरफ्तार शुदा वारण्टी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
वारंटियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विकास सिंह, आरक्षी आशीष कुमार तथा रमेशचन्द्र भारतीय थाना भांवरकोल गाजीपुर शामिल रहे।

Hits: 82

Leave a Reply

%d bloggers like this: