शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु यूटा ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। शिक्षक समस्याओं को लेकर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) गाजीपुर के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव से भेंटकर की और समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन उन्हें सौंपा।
शहर के महुआबाग स्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए हेमन्त राव से यूटा जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत होते हुए भी अध्यापकों से प्रधानाध्यपक का कार्य लिया जाता है और वेतन सहायक अध्यापक का मिलता है। संगठन द्वारा पदोन्नति, नवनियुक्त शिक्षकों का बकाया वेतन जैसी विभागीय समस्याओं पर चर्चा हुई। शिक्षकों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वे अपने उच्च अधिकारियों को शिक्षक की समस्या से अवगत कराकर जल्द ही निराकरण करेंगे।
इस मौके पर यूटा के जिलाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, महामंत्री अखिलेश सिंह, जय नारायण, दिनेश यादव, उपेंद्र कुमार, संरक्षक अजीत यादव, राहुल सिंह, संदीप पाण्डेय, पीयूष सिंह रामउग्रह यादव, जुबेर अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Views: 54

Leave a Reply