पुलिस उपनिरीक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत

गाजीपुर। जिले के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के मछटी निवासी उपनिरीक्षक चुन्नू राम पुत्र हरजन राम की मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार,जनपद मिर्जापुर से स्थानांतरण होकर जनपद भदोही के थाना कोईरोना में उन्हें नियुक्ति दी गयी थी। जनपद भदोही से ड्यूटी करके जनपद मिर्जापुर आवास पर जाते रास्ते में सड़क दुर्घटना में दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास ही उनकी टूटी बाइक यूपी 65 एएक्स 9895 मिली, वहीं कुछ दूर पर एक अन्य वाहन का नम्बर प्लेट भी मिला जिस पर जेके 09 ए7329 का नम्बर दर्ज है। खाकी वर्दी में मिले शव का चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला और चारों तरफ रक्त फैला हुआ था। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया।

Hits: 398

Leave a Reply

%d bloggers like this: